Wednesday 29 June 2016

नाखूनों को सुंदर व् आकर्षक बनाने के जबरदस्त उपचार | How to Get Rid of Na...

नाखूनों को सुंदर व् आकर्षक बनाने के जबरदस्त उपचार

सभी चाहते है की उनके चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ उनके नाख़ून भी सुंदर हो खासकर लेडीज अपने नाखूनों को भुत सुंदर बनाना चाहती है उसके लिए आप इन प्रयोगों को अपनाए और अपने नाखूनों को सुंदर बनाए  For More Details Visit https://www.healthsolution.co.in

उपचार :-

1 . यदि आपके नाख़ून भद्दे और कमजोर हो तो नाखूनों पर रुई के फाहे पर नींबू का रस लगाए या नींबू का छिलका रगड़े कुछ देर बाद हाथ धो ले नियमित रूप से कुछ दिन लगातार धोने और फिर सप्ताह में एक बार नींबू का रस नाखूनों पर मलने से नाखूनों में कुदरती  चमक उत्पन होगी और वे मजबूत बनेंगे

2 . नाखूनों पर प्रतिदिन गुनगुने जैतून के तेल की हल्की मालिश करने से वे चमकदार और सुंदर बनते है तथा साथ ही कमजोर नाख़ून पुषट बनते है नाखूनों की कोमलता बढ़ाने के लिए तेल लगाने से पहले नाखूनों को गुनगुने पानी तथा साबुन या सर्फ के झाग में पांच मिनट डुबोये रखे और फिर पानी से साफ कर सुखा लेना चाहिए

सहायक उपचार :-

1 . चुकंदर का सलाद प्रतिदिन सेवन करें भद्दे व् पिले-पिले नाख़ून सुंदर होने लंगेंगे चुकंदर में कैलशियम और विटामिन डी होने से अधिक कारगर होता है

2 . नाखूनों की किसी भी तरह की शिकायतों में दूध या कैलसियम युक्त भोजन ले कैलसियम के कमी से नाख़ून टूटकर या फटकार त्वचा से अलग होने लगते है या छोटे रह जाते है यदि नाख़ून टूटे फ़टे या त्वचा से अलग हो गए हो तो सरसो के तेल में 10 मिनट तक डुबोये रखे बाद में धीरे-धीरे मले जिससे उनमे ठीक से रक्त संचार हो ऐसा नित्य करने से लाभ होता है

3. यदि नाख़ून नहीं बढ़ते हो तो गर्म पानी में नींबू का रस डालकर पांच मिनट तक अपनी उंगलिया डुबाए रखे फिर हाथ तुरंत ही ठंडे पानी में डाल दे इस किर्या से नाख़ून बढ़ने लगेंगे साथ ही नाखूनों की कोमलता भी बढ़ेगी

4 . नाखूनों की लाली बढ़ाने के लिए 10 ग्राम किसमिस 100 ग्राम पानी में रात को भिगो दे प्रान्त उठकर ये पानी पी ले और किसमिस खा ले 15 दिन से 1 महीने तक ले इससे रक्त में लोहे तत्व की कमी दूर होकर नाखूनों ,गालो ,हथेलियों और चेहरे पर लाली आने लगती है

Video Link :-https://youtu.be/vZiuctpAOaU

Channel Link :-https://www.youtube.com/channel/UCuTaOlEFabfvymTBquXkI7w

No comments:

Post a Comment