Saturday 4 June 2016

रंग गोरा करने के रामबाण नुस्खे | Beauty Tips

रंग गोरा करने के रामबाण नुस्खे

सभी चाहते है की उनका रंग गोरा हो इसके लिए हम यहाँ पर कुछ उपचार बता रहे है

उपचार ;-

1. सुबह कच्चे दूध के साथ चेहरा मले और उसे थोड़ा सूख जाने पर खाने वाला नमक लगाकर उससे अपनी त्वचा रगड़े इससे चेहरे पर जमी मैल व् अतिरिक्त तथा मृत त्वचा निकल जाएगी इसके बाद निम्बू और शहद का मिश्रण हथेली में लेकर पूरे चेहरे पर लगाए और सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो ले इस मिश्रण को लगाने पर त्वचा का रंग निखरता है

2. बेसन,हल्दी,निम्बू,दही और गुलाब जल को मिलाकर लेप बनाकर उसे सप्ताह में एक बार लगाए इस लेप का प्रयोग फेस पेक की तरह भी कर सकते है तथा इस लेप को पूरे शरीर पर लगाकर भी स्नान कर सकते है इससे त्वचा में निखार आता है व् चेहरे और शरीर का रंग साफ होता है यह प्रयोग तेलीय त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है

3. एक मुठी छने हुए जौ के आटा को एक पतले रुमाल में बांधकर उस पोटली को कच्चे दूध में भिगोकर सप्ताह में कम से कम तीन बार नहाते समय बदन पर रगडिये  ऐसा नियिमित करते रहने से धीरे-धीरे त्वचा का साँवलापन दूर हो जायेगा

4. सामान मात्रा में निम्बू और टमाटर का रस चेहरे पर लगाकर आधे घंटे बाद धोए इससे चेहरे पर निखार अनुभव करेंगे

5. एक कच्चा टमाटर मथकर उसमे एक बड़ा चम्मच छाछ मिलाये और चेहरे व् हाथ-पाँव जहां की त्वचा साँवली पड़ी हो लगाए और आधे घंटे बाद धो डाले

6. दो बड़े चम्मच खीरे के रस में आधा चम्मच निम्बू का रस व् चुटकी भर हल्दी मिला ले इसे आधे घंटे चेहरे पर लगाने के बाद चेहरा पानी से धो ले चेहरा गोरा हो जायेगा

सावधानी :- इन सब के अतिरिकत हमे अपनी त्वचा को सूर्य की रोशनी से बचाना चाहिए सूर्य की रोशनी से त्वचा शीघ्रता से काली पड़ती जाती है

No comments:

Post a Comment