Friday 24 June 2016

क्या आप जानते है बच्चे माता या पिता जैसे क्यों दीखते है?..........

क्या आप जानते है बच्चे माता या पिता जैसे क्यों दीखते है?..........

अक्सर बच्चों का रूप रंग उनकी कद काठी माता या पिता में से किसी एक की तरह होती है आइये देंखे ऐसा क्यों होता है मनुष्य के शारीरिक गुण सूत्र की एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में गुण सूत्र के द्वारा हंस्तांत्रित होते है बच्चे के जन्म के लिए ४६ गुणसूत्र जरूरी होते है जिनमे से २३ पिता के द्वारा और २३ माता के द्वारा प्राप्त होते है इसका मतलब यह है की जन्म लेने वाले बच्चे के पास हर जीन के दो संस्करण होते है एक पिता से प्रदत और एक माता का दिया हुआ जीन क्रोमोजोम्स का छोटा सेकशन होते है हर जीन में बच्चे के विशेष गुण के विकास के लिए जरूरी सूचनाए दर्ज होती है मसलन कोई जीन आँखों के रंग के लिए जिम्मेदार है तो कोई बालों के रंग के लिए बच्चे में उसी जीन के गुण आते है जो प्रभावशाली होता है उदारहण के लिए पिता के बालों का रंग काला है और माता के बाल भूरे है अगर बालों के रंग का निर्धारण करने वाले जीनो में माता के जीन का प्रभुत्व है तो बच्चे के बालों का रंग भी माता के बालों के रंग की तरह ही होगा इसके विपरीत यदि पिता का जीन अधिक प्रभावशाली है तो बच्चे के बालों का रंग पिता के बालों की तरह होगा

Video Link :- https://youtu.be/H9ZJ_TJ32kY

Channel link :- https://www.youtube.com/channel/UCuTaOlEFabfvymTBquXkI7w

No comments:

Post a Comment