Thursday 30 June 2016

क्या आप जानते है अख़बार के इन फायदों को..!!

क्या आप जानते है अख़बार के इन फायदों को

For More Visit https://www.healthsolution.co.in

अख़बार के उपयोग :-

1. बरसात में बिस्कुट व् ब्रेड को सीलन से बचने के लिए इनके डिब्बे के निचे ४-५ अख़बार के टुकड़े रखे

2. ऐनक को साफ करना है तो उसे किसी अख़बार के टुकड़े से रगड़ ले उसके कांच एकदम साफ हो जायंगे

3. सूखने पर कोई रंग केसा लगेगा यह जानने के लिए किसी सोखते पर थोड़ा सा रंग लगा दे इससे सोख्ता नमी सोख लेगा और रंग का सही सुख शेड नजर आएगा

4. फर्नीचर पर साग-सब्जी तथा अन्य भोज्य पदार्थ की चिकनाई के लगे दागो को अख़बार के टुकड़े से रगड़कर साफ करें

5. अगर मटन बनते समय गल न रहा हो तो उसमे अख़बार का एक टुकड़ा डाल दे इससे मटन तुरंत गल जायेगा

6. अगर आपका प्लास्क अंदर से पीला पड़ गया हो तो उसे साफ करने के लिए प्लास्क के अंदर पानी डालकर अख़बार के छोटे -छोटे टुकड़े भर आधा घंटा छोड़ दे फिर हिलाकर निकाल दे प्लास्क चमक जायेगा

7. गैरेज में अक्सर तेल फैला रहता है यदि तेल के ऊपर अख़बार भी बिछा दे तो अख़बार सारा तेल सोख लेगा

8. बीच में अख़बार लगाकर रखने पर बोन चाइना की धारी ख़राब नहीं होती इसकी सुंदरता भी बनी रहेगी

9. भारी साड़ियों की तह में अख़बार डाल कर रखे कीड़े नहीं लगेंगे

Video Link :-https://youtu.be/-YNBqsgin0E

Channel Link :-https://www.youtube.com/channel/UCuTaOlEFabfvymTBquXkI7w

No comments:

Post a Comment