Wednesday 22 June 2016

क्या आप जानते है कुछ लोग हकलाते क्यों हैं?....

क्या आप जानते है कुछ लोग हकलाते क्यों हैं?....

बोलने की प्रकिया होठ हिलाने भर से पूरी नहीं होती है बल्कि इसमें स्वर्तन्तु,गाल ,जीभ और होठ के बीच सामजस्य कई जरूरत होती है जब कोई व्यक्ति इन सब में सामजस्य स्थापित नहीं क्र पाता तो वह हकलाने लगता है हकलाने के कारण वह किसी शब्द के पहले अक्षर पर अटक जाता है और थोड़ी देर बाद ही वह पूरा शब्द बोल पाता है उसे माँ बोलना हो तो वह म...म....माँ बोलता है बोलने में दिमाग के कई कार्यो में भी सामजस्य होना जरूरी होता है अगर दिमाग के सुनने और देखने का काम करने  वाले हिस्से में बीमारी हो जाये तो वह ठीक से काम नहीं कर पाता है और इसके कारण व्यक्ति हकलाने लग जाता है हकलाने के कारण चहरे कई मांसपेशियों द्वारा अपना काम करने के बाद भी आवाज नहीं निकलती है इसकी शुरुवात किशोरावस्था में होती है हकलाहट महिलाओं कई अपेक्षा पुरषो में अधिक होती है डाक़्टर इसके सही कारणों का पता लगाने में असफल रहे है यह बीमारी शारीरिक विकृति या भावनात्मक परेशानी से जुडी होती है इसको ठीक करने के लिए कोई दवाई आज तक नहीं बनी है लेकिन इसका इलाज साइकोथेरेपी और स्पीच थेरेपी के द्वारा किया जा सकता है Fore More Details Visit :- https://www.healthsolution.co.in

Video Link :-https://youtu.be/e-Y98jajJ74

Channel Link:- https://www.youtube.com/channel/UCuTaOlEFabfvymTBquXkI7w

No comments:

Post a Comment