Saturday 4 June 2016

क्या आप जानते है ?? नवजात शिशु अपनी माँ को कैसे पहचान लेता है

क्या आप जानते है ?? नवजात शिशु अपनी माँ को कैसे पहचान लेता है

नवजात बच्चे की अपनी माँ के साथ संपर्कता उसके पैदा होने से पहले ही माँ के पेट में होना प्रारंभ हो जाती है जब वह माँ के पेट में होता है तो वह माँ के ह्रदय की घडकन और माँ की आवाज से परिचित होने लगता है जैसे बच्चा पैदा होता है माँ अपने बच्चे को पकड़ती है और कलेजे से लगाती है इससे बच्चे को केवल आराम ही नहीं मिलता बल्कि बच्चे का अपनी माँ के साथ संपर्क और संबंध स्थापित करने में सहायता मिलती है वैसे भी माँ बच्चे को खाने-पिलाने नहलाने-धुलने आदि में अधिकतर उसके संपर्क में रहती है जो माँ को पहचानने में सहायक होती है इसके अतिरिक्त माँ के संपर्क में रहते-रहते बच्चा माँ के शरीर की गंध से भी परिचित हो जाता है जो उसे अपनी माँ को पहचानने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इन्ही कारणों से नवजात बच्चा अपनी माँ को पहचान लेता है



No comments:

Post a Comment