Wednesday 22 June 2016

क्या आप जानते है अस्थमा क्यों होता हैं?....

क्या आप जानते है अस्थमा क्यों होता हैं?....

सदियों से अस्थमा के मरीजों को काफी परेशानी होती है अस्थमा को कई लोग एक बीमारी कई तरह मानते है लेकिन यह वास्तव में बीमारी नहीं है अस्थमा एक स्थिति या लक्षण है जो किसी दूसरी वजह से पड़ा होता है जब किसी व्यक्ति को अस्थमा होता है तो उसे सांस लेने में तकलीफ होती है और उसका दम घुटने लगता है समान्यता अस्थमा तब होता है जब फेफड़ों तक सांस के पहुंचने और बाहर निकलने में कोई अवरोध पड़ा हो जाता है इस अवरोध कई वजह कोई एलर्जी ,कोई बीमारी ,भावनात्मक कारण या वातावरण कई परिसिथतियाँ भी हो सकती है यदि ३० वर्ष से कम उम्र के किसी व्यक्ति को अस्थमा होता है तो यह किसी एलर्जी का ही परिणाम होता है ऐसा व्यक्ति धूल,धुप,धुंआ,पराग,पशु,दवा या कई तरह के भोजन के प्रति अधिक सवेदनशील होता है छोटे बच्चों को अस्थमा मुख्य्ता फ़ूड एलर्जी के कारण ही होता है यह एलर्जी अंडे ,दूध ,गेहू से बने पदार्थ या डेयरी प्रोडक्ट्स के कारण भी हो सकती है जिन लोगो को अस्थमा होता है उन्हें खास तरह का भोजन दिया जाता है ताकि वे उस भोजन को गर्हण न करे जिससे उन्हें एलर्जी हो सकती है इसके इलावा उन्हें विशेष माहौल में भी रखा जाता है ताकि वे वातावरण कई उन चीजों के सम्पर्क में न आए जिससे उन्हें एलर्जी हो सकती है For More details visit https://www.healthsolution.co.in

Video Link :-https://youtu.be/c5yLyfERIZE

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCuTaOlEFabfvymTBquXkI7w

No comments:

Post a Comment