Friday 10 June 2016

ह्रदय रोगियों के लिए रामबाण घरेलू नुस्खा

ह्रदय रोगियों के लिए रामबाण घरेलू नुस्खा

ह्रदय रोगियों के लिए यह नुस्खा रामबाण की तरह काम करता है इसको आप घर पर ही बड़ी आसानी से तैयार कर सकते है और अपनी ह्रदय बीमारियों से छुटकारा पा सकते है

उपचार :-

छिल्का सहित घीया लेकर पहले साफ पानी से धो ले फिर इसे छिलके सहित ही किसनी में कस ले घियाक्स करने के बाद इस कसी हुई घीया को साफ सिलबट्टे पर या ग्राइंडर द्वारा पीस ले पीसते समय इसके साथ सात तुलसी की पत्तियां और पांच पुदीने की पत्तियां भी पीस ले पीसी हुई घीया को किसी साफ सूती कपड़े में या छलनी में छानकर रस निकाल ले छाने गए रस की मात्रा 125 ग्राम के लगभग होनी चाहिए इस घीये के रस में समान मात्रा में पानी मिला ले ताकि घीया के रस की मात्रा 250 ग्राम हो सके इसके बाद इसमें चार पीसी हुई काली मिर्च तथा एक ग्राम पिसा हुआ सेंधा नमक मिला ले बस औषधि की यह मात्रा तैयार हो गई

सेवन विधि :-

घीया के रस की मात्रा ह्रदय रोगी को दिन में तीन बार -सुबह ,दोपहर,और रात को -भोजन के आधा घंटा बाद लेनी चाहिए प्रथम चार दिन रस की मात्रा कुछ कम ली जा सकती है बाद में ठीक सा हाजमा होने पर रोजाना तीन बार पूरा २५० ग्राम रस ले रस हर बार ताजा लेना चाहिए घीया का रस पेट में जो भी पाचन विकार होता है उन्हें दूर करके मल के द्वारा बाहर निकाल देता है जिसके कारण पेट में कुछ खलबली व् गड़गड़ाहट महसूस होती है जो एक स्वाभाविक प्रक्रिया है

सावधानिया :-

1. ह्रदय रोगी कोई भी व्यक्ति इस प्रयोग को कर सकता है परन्तु इस दौरान पहले से चल रही कोई भी औषधि को एकदम छोड़ना नहीं चाहिए दोनों को साथ -साथ एक दो घंटो का अंतर् रखते हुए चलने दे

2. रोगी को प्रतिदिन बिना किसी अतिरिक्त कष्ट के रोजाना पांच-छह किलोमीटर पैदल चलना चाहिए

3. उपचार के दौरान किसी भी खट्टी वस्तु का सेवन न करें

4. मलाईदार दही का प्रयोग न करें

5. मांस ,मदिरा ,धूम्रपान आदि नशीली चीजों का सेवन बंद कर दे यह अति आवश्यक है

6. रात का भोजन सोने के तीन घंटे पूर्व करें तथा भोजन आराम से चबा-चबा कर खाये



No comments:

Post a Comment