Thursday 28 July 2016

फटी एडिंयो के लिए जबरदस्त घरेलू उपचार | Get Beautiful Feet at Home

फटी एडिंयो के लिए जबरदस्त घरेलू उपचार

एड़ियां फटने पर प्रतिदिन स्नान के समय थोड़ी देर अपनी एड़ियो को पानी में भिगो ले और जब एड़ियो की त्वचा फूल जाये तब खुरदरे पत्थर मैल खोरे या नायलोन के ब्रश से उन्हें रगड़कर वेसलीन लगा ले

अत्यधिक गर्मी या सर्दी में प्रायः एड़ियां फटने की शिकायत होती है एड़ियां धूल फटने के कारण फटती है अत रात में रोजाना सोते समय गुनगुने पानी में निम्बू निचोड़ कर उससे पावो को भली प्रकार धोये और फिर वेसलीन या गिल्सरीन लगा ले  for more visit https://www.healthsolution.co.in

अत्यधिक फटने व् खून निकलने की स्थिति में एड़ियो को रात को गर्म पानी से धोकर गर्म मोम लगा लेने से ठीक हो जाती है

मेहँदी लगाने से एड़ियो की त्वचा बरकार रहती है और उनमे हल्का गुलाबी रंग उबर आता है

बिवाइयों को ठीक करने के लिए मरहम बना कर लगाए सफेद वेसलीन सौ ग्राम ,मोम पचास ग्राम ,गिल्सरीन बिस ग्राम ,दो निम्बू का रस छना हुआ खुसबू जितनी आवश्यक समझे

विधि :-

सफेद वेसलीन व् मोम को एक छोटी भगोनी में डाल दे आंच पर एक भगोने में आधे हिस्से तक पानी भरकर गर्म होने के लिए रख देवे  जब पानी उबलने लग जाये तो उसमे छोटी भिगोनी को रख दे ध्यान रहे की पानी छोटी भिगोनी के अंदर न जाये जब सफेद वेसलीन व् मोम पिघल कर एक हो जाये तो उन्हें लकड़ी की डंडी से हिलाये और इसमे गिल्सरीन डालकर अछि प्रकार से हिला दे यदि हम जमने लगे तो फिर से गर्म पानी के भगोने में रख दे अब इसमे निम्बू ,गुलाब ,चमेली व् मोगरा जिसकी भी सुगंद पसन्द हो उसका अर्क डाल दे तथा गर्म गर्म को ही किसी चौड़े मुह वाली शीशियों में भरकर ठंडी होने के लिए रख दे यह उपयोगी मरहम तैयार है

इसका त्वचा पर रात्रि को सोने से पूर्व प्रयोग करे स्नान करने के पश्चात नही लगाए अन्यथा दिन भर वातावरण में उपस्थित मिटटी त्वचा पर चिपक जाएगी इसे उंगलियो व् पैरो पर लगाकर धीरे धीरे हाथ से त्वचा पर मलिए इससे त्वचा चिकनी कोमल बनती है तथा बिवाई ठीक हो जाती है

#health solution,#get agood foot at home,#foot solution with home remedy,#home remedy treatment with home remedy,

Video Link :- https://youtu.be/JC7H6HMwkp4

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCuTaOlEFabfvymTBquXkI7w

No comments:

Post a Comment