Saturday 30 July 2016

क्या आप जानते है चिकन पॉक्स क्यों होता है ?

क्या आप जानते है चिकन पॉक्स क्यों होता है ?

चिकन पॉक्स बच्चो में होने वाला आम रोग है यह दो से छह वर्ष के आयु वर्ग में होता है यह रोग आमतौर पर महामारी के रूप में फैलता है जिसे विशेष प्रकार की सूक्ष्मदर्शी से ही देखा जा सकता है इस सूक्ष्म विषाणु का नाम वेरिसेला जॉस्टर है हवा की नमी द्वारा इसके इसके विषाणु यह बीमारी तेजी से फेल देते है जब कोई बच्चा चिकन पॉक्स से ग्रस्त हो जाता है तो उसके शरीर पर छोटे छोटे दाने निकलते है ये दाने फेफ़ोलों की तरह होते है इनमे साफ तर्क पदार्थ भरा होता है इस रोग के कोई पूर्व सूचक लक्षण नही होते केवल 24 घण्टे के लिए हल्का सा बुखार आता है और शरीर पर दाने उबर आते है लगभग तीन दिन तक ये दाने शरीर पर उभरते रहते है इसके बाद दूधिया रंगत लेने लगते है इन तीन दिनों के अंत तक इनका विभिनन अवस्थाओ में विकास और क्ष्य होता रहता है जब तक चिकन पॉक्स के फेफ़ोलों में द्रव पदार्थ भरा रहता है तब तक बीमारी के फैलने का खतरा बना रहता है क्योकि इस तरल पदार्थ में रोग के विषाणु मौजूद होते है और खजाने से ये फेफोले फूट जाते है इससे इस बीमारी के विषाणु मुक्त होकर दूसरे बच्चो में इसको फैलाते है For More visit https://www.healthsolution.co.in

#health solution,#health tips,#how to cure health problems with hme remedy in ayurveda,#chikan paks,#how to get rid from chikan paks,

Video Link :- https://youtu.be/fvONNktzMJI

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCuTaOlEFabfvymTBquXkI7w

No comments:

Post a Comment