Friday 22 July 2016

क्या आप जानते है? अनार जितना ही गुणकारी है अनार का छिलका

क्या आप जानते है? अनार जितना ही गुणकारी है अनार का छिलका

अनार हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी होता है हम सब जानते है पर क्या आप जानते है कि अनार का छिलका जिसको आप कूड़ा समझकर फेंक देते है वह भी हमारे लिए अनार जितना ही उपयोगी है आइये जानते है अनार के छिलकों के फायदे

अनार के छिलकों के फायदे :-

1 . अनार के छिलकों को फेंके नही सुखाकर पीस ले जब भी पेट दर्द हो दूध के साथ फांकी मार ले

2 . अनार के छिलकों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से मुंह कि दुर्गन्ध दूर होती है

3 . खांसी होने पर अनार के छिलके मुंह में रखकर चूसने से खांसी में आराम मिलता है

4 . अनार के छिलके लहसुन के साथ पीसकर फोड़े ,दाद-खाज पर लगाने से फायदा होता है

5 . अनार के छिलकों का चूर्ण एक-एक चम्मच सुबह -शाम ठंडे पानी के साथ लेने से अधिक होने वाला मासिक स्त्राव बंद हो जाता है

6 . अनार के सूखे छिलके व् लॉन्ग पानी में उबालकर पिने से दस्त व् पेचिस में लाभ होता है

7 . अनार के छिलकों का एक चम्मच चूर्ण पानी के साथ सुबह-शाम लेने से बहुमूत्रता में लाभ होता है

8 . अनार के छिलकों का चूर्ण शहद मिलाकर लेने से दमा और शवास में फायदा होता है

9 . अनार के छिलकों को सुखाकर पीसकर गुलाबजल मिलाकर उबटन करने से शरीर के दाग और चेहरे कि छाइया मिटती है

10 .  अनार के छिलकों को पीसकर हल्दी मिलाकर अंदुरनी चोट नील आदि पर बांधने से पीड़ा दूर होती है

Video Link :- https://youtu.be/vkuLN6U_Tg0

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCuTaOlEFabfvymTBquXkI7w

No comments:

Post a Comment