Sunday, 15 September 2019

किडनी और लिवर को ख़राब होने से कैसे बचाये ? How to care kidney and liver ?

किडनी और लिवर को ख़राब होने से कैसे बचाये ? How to care kidney and liver ?

लिवर कई कारणों से खराब हो सकता है जैसे हेरिडिटी (परिवार के किसी सदस्य से प्राप्त), विषाक्तता (किसी केमिकल या वायरस के कारण) या किसी लंबी बीमारी के कारण जो आपके लिवर को पूरी ज़िन्दगी के लिए प्रभावित कर सकती है। बदलती खान-पान की आदतों और भाग-दौड़ की जिंदगी, प्रदूषित पानी और प्रदूषण की वजह से किडनी की बीमारियां बढ़ रही हैं। नियमित दिनचर्या और संतुलित खानपान को अपनाकर इन रोगों से बचा जा सकता है। लेकिन देश में बढ़ते फास्ट फूड के चलन की वजह से इन बीमारियों को रोकना कठिन हो रहा है।

#kidneydisease #liver #kidney #symptomsofliverandkidneydisese


No comments:

Post a Comment