Thursday, 18 April 2019

फ्रिज का पानी पीने वाले सावधान, सिर्फ 1 फायदे के लिए कर बैठते हैं ये नुकसान

क्या आप भी गर्मी आते ही फ्रिज का पानी पीना शरू कर देते है तो आपको होंगे ये भारी नुकसान ,इन भारी नुक़्सानो से बचना है तो इस बात पर अमल जरूर करना



गर्मी के दिनों में सामान्यत: ठंडा पानी पीने से ही प्यास बुझती है, और ठंडा पानी मन को भाता भी बहुत है। यही कारण है कि कई लोग फ्रिज का एकदम ठंडा या चिल्ड वॉटर पीना पसंद करते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि फ्रिज का ठंडा पानी आपके भोजन की पाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करता है क्योंकि ठंडा पानी पीने से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं। आइये जानते हैं ठंडा पानी पीने के क्‍या नुकसान हो सकते हें।



#freezkepanikenuksan #harmfuldrinkingcoldwater #freezkapani #sehatkonuksan



No comments:

Post a Comment