Tuesday, 5 February 2019

अर्क कपूर हर घर का डॉक्टर –अनेक असाध्य रोगों का रामबाण इलाज ये नुस्खा अर...

अर्क कपूर एक बेहतरीन दवा है इसको हर घर में होना चाहिए, इसके इस्तेमाल से हैज़ा, गर्मी के दस्त, वमन (उल्टी), दांत का दर्द, और विषैलें जानवरों का विष फ़ौरन आराम हो जाता है. हैजे जैसे रोग में यह अक्सीर काम करता है. हम चाहते हैं के हर गाँव, शहर के संपन्न लोग इसको घर में बना कर रखें और ज़रूरत पड़ने पर परोपकारार्थ बिना विलम्ब और संकोच के रोगी को दें.

व्यस्क को 10 बूँद हर घंटे में या दो घंटे में दीजिये. रोग के अनुसार ज़रूरत होने पर इसको आधे आधे घंटे में भी दिया जा सकता है. ज्यों ज्यों रोग घटने लगे दवा भी देर देर से दो. 12 से 14 साल के बालक को 4 से 5 बूँद काफी है, और बहुत छोटा बालक हो तो 1 से 2 बूँद. स्त्रियों को भी यह कम मात्रा में देनी चाहिए.

#Cholesterol #BloodPressure #HomeRemedies #TreatmentOf HighBloodPressure #HeartDiseases #CholesterolKaiseKumKare #BeautyTipsUpchar #Lifestyle

No comments:

Post a Comment