Saturday, 18 February 2017

सभी दवाईयो से ज्यादा असरदार बासी चावल - Health Benefits of Eating Stale ...

दोस्तों हम सब के घर में चावल तो बनते ही है और हम सब इन्हे चाह कर भी खाते है  कई बार ऐसा होता है कि चावल खाने के बाद पके हुए चावल बच जाते हैं और हम उन्हें बेकार समझ कर फेंक देते हैं  या जानवरों को दे देते हैं।दोस्तों आप इनका दुबारा से भी उसे भी  कर सकते है जैसे आप ने किसी भी टाइम चावल बनाये है और वो बच गए है तो उन्हें दुबारा से use करने के लिए आप किसी बर्तन में पानी पका ले और उस में बचे हुआ चावल डाल कर घुमाये और 3 या 4 मिनट के बाद चावलो को पानी से अलग कर ले आप खुद ही यह पहचान नही पाएंगे की चावल ताजे है या बसी |बसी चावलो से हम पापड़ भी बना सकते है |   दोस्तों ये तो इनको reuse करने के तरीके | शायद   आपको ये भी नहीं पता होगा कि बासी चावल खाने के और भी बहुत सारे लाभ मिलते है इसलिए आप बासी चावल फेंक देते हैं lअगली बार जब आपके घर में चावल बच जाए तो उसे फेंकने के बजाय एक मिट्टी के बर्तन में भिंगोकर रातभर के लिए रख दें l आप चाहें तो इस बासी चावल को कच्ची प्याज के साथ सुबह ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं l भले ही ये आपका फेवरेट ब्रेकफास्ट न हो लेकिन बासी चावल को इस तरह खाने के फायदे आपको निश्चित रूप से चौंका देंगे

No comments:

Post a Comment