Thursday, 9 February 2017

सुंदर और कोमल त्वचा के लिए स्टीम लेना है जरूरी जाने कैसे ? Glowing Ski...

भाप लेने के ये फायदे जान कर हैरान रह जायेगे आप ..

हर इंसान अपने चेहरे को आकर्षक और निखारने के लिए अनेक यत्न करते है कभी वो महँगे वाली क्रीम लगते है कभी पार्लर में हजारो रूपये खर्च कर देते है |चेहरे की रंगत निखारने के लिए न जाने कितने ही कॉस्मेटिक्स का प्रयोग किया जाता है । लेकिन फिर भी चेहरे पडे दाग-धब्बे कम नहीं होते|चेहरे पर दाग धब्बे ,चेहरे की सुंदरता को काम कर देते है ।जिसके कारण किसी से मिलने से भी कतराते है |क्या आप जानते है की आप घर में रहते ही इन दाग धब्बो का इलाज कर सकते है वो भी काम खर्च पर ,स्टीम के द्वारा  | आप स्टीम की सहायता से पा सकती हैं खूबसूरत व मुलामय त्वचा। फेस पर स्टीमिंग सही तरीके से की जाए, तो इसके कई फायदे होते  हैं। बिना नुकसान और ज्यादा खर्च किए स्टीमिंग की मदद से चेहरे को आकर्षक बनाया जा सकता है, लेकिन भाप को सही तरीके से लेना आना चाहिए सही तरीके से ली गई भाप बहुत फायदे करती है । आइए, इससे जुडी कुछ खास बातों को जानते हैं।

No comments:

Post a Comment