इस तरह की पथरी होने पर भूलकर भी न खाएं ये चीजें वरना हो सकती है भारी परेशानी
#kidney #kidneystone #diseases
Foods To Avoid Kidney Stones
आज की भाग दौड भरी जिंदगी में लोग अपनी खानपान की आदतों को सही से ध्यान नहीं रख पाते हैं जिसकी वजह से उन्हें कई बीमारियां हो जाती है। इनमें से एक बीमारी है पथरी और जिन लोगों को पथरी की समस्या होती है उन्हें इसके बारे में शुरू में पता नहीं चल पता है।
वहीं किडनी में जिन लोगों को पथरी होती है उन्हें तो इसके लक्षण के बारे में तब पता चलता है जब पथरी का आकार बढ़ने लगता है और यूरीन करने के दौरान मरीज को दिक्कत आने लगती है। किडनी की पथरी में अगर आप अपने रोजमर्रा के खाना पान का ध्यान रखते हैं और परहेज करते हैं तो आपकी दिक्कतें काफी हद तक दूर हो जाती हैं
No comments:
Post a Comment