इसकी सिर्फ 2 बूँद रात में चेहरे पर लगा लो और सुबह चहरे पर दाग धब्बे ढूंढ़ते रह जाओगे Homemade Face Serum
रात में चेहरे पर लगाएं यह होममेड सीरम,और सुबह पाए दाग धब्बो से छुटकारा | Homemade Face Serum
ब्यूटी की दुनिया में ऐसी कई चीज़ें हैं जो खूबसूरत स्किन के लिए काफी ज़रूरी हैं, लेकिन आप उससे अनजान हैं | गोरे रंग पर ग्लो न हो तो खूबसूरती भी फीकी है। लड़कियां अपने चेहरे पर हरदम ग्लो बनाए रखने के लिए कई क्रीम्स व ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। ब्यूटी और मेकप की दुनिया में प्रोडक्ट्स की कमी नहीं है | हर दूसरे दिन आपको किसी नए प्रोडक्ट के बारे में जानने को मिल जाएगा | लेकिन इन में इतना केमिकल्स होता है जिससे थोड़े दिनों के लिए तो हमारा फेस ग्लो करता है लेकिन कुछ दिन के बाद चेहरा फिर से डल हो जाता है |इतना ही नहीं मेकअप करने से पहले सीरम का इस्तेमाल करती है, ताकि चेहरे ग्लो करता रहे लेकिन मार्कीट में मिलने वाले कैमिकल्स युक्त सीरम के काफी साइड-इफैक्ट भी होते हैं। इसी चक्कर में लड़कियां कैमिकल्स वाले प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने से बचती हैं।
#OvernightFaceSerum #Darkspots #चेहरेपरचमककैसेलाये #घरेलूउपाय #होममेडफेससीरम #चेहरेपरग्लोलानेकेउपाय #Beauty #getglowingskin
No comments:
Post a Comment