Friday, 14 April 2017

अदरक करेगा कब्ज और गैस का खात्मा पहली खुराक से असर शुरू ! Ginger benifit...

अदरक करेगा कब्ज और गैस का खात्मा पहली खुराक से असर शुरू !

अदरक को बिलकुल बारीक़ काट उस में नमक डाल  कर उसे एक बर्तन एक हफ्ते के लिए रख दीजिये , फिर आप जब भी खाना खाएं खाने से पहले या खाने के साथ इन अदरक के बारीक़ टुकडो को कुछ देर मुह में रखे व बाद में निगल जाएँ एसा करने पर कब्ज और गैस दोनों तकलीफे एक साथ दूर होने लगी है

No comments:

Post a Comment