Saturday 11 May 2019

क्या आप भी भुने हुए लहसुन खाने के फायदों से अब तक अनजान है

आज से ही लहसुन को भून कर खाना शरू करे आपको मिलेंगे बेमिसाल फायदे

 

लहसुन एंटी बायोटिक तत्वों और सेहत लाभ के लिए बहुत ही बढ़िया स्रोत है. इसके सेवन से शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है. लहसुन को कच्चा, तलकर खाया जाता है, लेकिन इसे भूनकर खाने के फायदे आपको हैरत में डाल देंगे.

- भुनी लहसुन सर्दी के दिनों में ठंड, खांसी और जुकाम से बचाता है. इसके सेवन से शरीर को गर्मी मिलती है. भुना लहसुन खाने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है.

- भुनी लहसुन शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. इसमें पाया जाने वाले एंटी इंफ्लेमटरी व एंटी फंगल गुणों की वजह से यह शरीर की अंदरूनी सफाई कर बीमारियों से बचाता है.

#roastedgarlic #bhunalehsu #lehsun #fayde #healthtips #motapa #bellyfat



No comments:

Post a Comment