Saturday 25 February 2017

जानिए , हमें हल्दी का प्रयोग कब नहीं करना चाहिए - When to Avoid Turmeric...

इन स्थितियों में बिल्कुल न करें हल्दी का प्रयोग .. These People Should Not Drink Turmeric in Hindi

दोस्तों आप सब जानते हो कि हल्दी का सेवन करना हमारे शरीर के लिए कितना  जरूरी  है और ये हमारे शरीर को बहुत फायदा भी पहुँचाती   है |हल्दी को आयुर्वेद में एक चमत्कारी औषधि के रूप में माना जाता है |हल्दी सभी मसालों में  एक प्रमुख  मसाला माना  जाता है |और इसे शुभ  कार्यो में भी प्रयोग किया जाता है और शादी विवाह में तो हल्दी से एक रस्म भी पूरी की जाती है |हल्दी कई गुणों का खजाना है हल्दी में प्रोटीन ,कार्बोहैड्रेड ,खनिज द्रव , पाए  जाता है |हल्दी अगर घर में हो तो इसे घर का वेध भी  कहा जाता है |क्योकि इसे गुमचोट लगने और कफ खांसी में प्रयोग किया जाता है |

No comments:

Post a Comment