Thursday 1 September 2016

प्याज की चाय घटाती है तेजी से वजन, जरूर ट्राई करें Onion Tea for weight ...

प्याज की चाय घटाती है तेजी से वजन, जरूर ट्राई करें Onion Tea for weight loss 

यकीनन प्याज की चाय (Onion Tea) के बारे में शायद पहले नहीं सुना होगा लेकिन प्याज की चाय वजन कम (weight loss) करने के साथ डायबिटीज (Diabetes) को दूर करती है। प्याज की चाय प्याज के छिलके से बनती है। इसमें क्वेरसेटिन नाम का पिग्मेंट होता है जिसके कई सारे फायदे हैं। ये खून का थक्का बनने से रोकता है जिससे हाइपरटेंशन का खतरा कम होता है।

इसके अलावा अगर नींद ना आने की समस्या से परेशान हैं तो प्याज की चाय बहुत फायदा करती है। इसे दिन में एक बार पिएं, फर्क दिखेगा। For More Visit https://www.healthsolution.co.in

अध्ययन में ये पाया गया है कि प्याज कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोककर कोलोन कैंसर को ठीक करता है।

2011 के अध्ययन के अनुसार प्याज का छिलका ग्लूकोज रेसपोन्स को बेहतर करके इन्सूलिन बढ़ाकर टाइप-2 डाइबिटीज में राहत दिलाता है।

प्याज की चाय बनाने के लिए पानी को उबालें और उसमें प्याज का टुकड़ा डालें। उबले पानी में नींबू का रस और ग्रीन टी बैग डालें। पानी अच्छे से खौल जाए तो इसे छाने और शहद मिलाकर पिएं।

नोटः ये चाय प्रेगनेंट महिला और दूध पिलाने वाली माँ को न दे



# प्याज की चाय घटाती है तेजी से वजन जरूर ट्राई करें ,#Heath Benefits Of Onion Tea,# Onion Tea for weight loss ,#health solution,#health tips,#www.healthsolution.co.in,#ayurveda treatment for quick weight loss,#amazing home remedy for reduce fat,#how to cure fat problems with home remedy,#how to reduce fat with home remedy,#amazing home remedy for healthy life,#how to loss belly fat with home remedy in ayurveda,#ayurveda for happy & healthy life,#ayurveda for loss weight,

Video Link :- https://youtu.be/t5jXVwaWVL0

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCuTaOlEFabfvymTBquXkI7w

No comments:

Post a Comment