Thursday 26 May 2016

प्रसव पीड़ा को खत्म करने का रामबाण नुस्खा | Home Remedies for Painless De...

प्रसव पीड़ा को खत्म करने का रामबाण नुस्खा | Home Remedies for Painless Delivery

माँ बनना स्त्री के लिए सबसे बड़ा सुख है पहली बार अपने बच्चे की सूरत देख कर माता प्रसव के समय होने वाली वेदना भी भुला देती है किन्तु फिर भी प्रसव वेदना महिलाओं के लिए एक श्राप के समान है खासकर जब पहला बच्चा पैदा होता है तो यह वेदना प्रसूता के लिए असहनीय हो जाती कभी-कभी तो प्रसूता भी बेहोश हो जाती है प्रसव की इसी वेदना को कम करने की लिए मैं आपको कुछ उपचार बता रही हूँ  for More Details plz visit our website :- http://www.healthsolution.co.in

उपचार ;-

1. तुलसी पत्र का रस पिलाने से या तो प्रसव पीड़ा नहीं होती या कम हो जाती है

2. तुलसी के बीज पानी में भिगो दे जब पानी में बीजों का लुआब अच्छी प्रकार से घुल जाये तो उसमे मिश्री घोलकर प्रसूता को पिला दे प्रसव पीड़ा में कमी हो जाती है

3. यदि प्रसव के समय प्रसूता लहसुन की कच्ची कलिया चबा ले तो प्रसव वेदना आधे से भी कम हो जाती है दर्द से मूर्छा भी नहीं आती दांतों से जीभ व् होंठ काटने से प्रसूता बच जाती है दांतों तले लहसुन की कलियाँ चबाते रहने से प्रसव शीघ्र व् सरलता से हो जाता है

4. नीम की छोटी सी जड़ लेकर प्रसूता की कमर के साथ बांध दे प्रसव हो जाने पर इसे फेंक दे

5. जब प्रसव के दर्द शुरू हो जाये तो नीम के पत्तो का रस गुनगुना करके प्रसूता को पिला दे इससे गर्भाशय में संकुचन होगा और प्रसव जल्दी से हो जाएगा

अगर आपको हमारी वीडियो अच्छी लगे तो प्लीज लाइक,शेयर व् हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले क्योकि इस चैनल पर हम आपको आपकी हेल्थ से संबंदित सलूशन प्रोवाइड करते है

Video link :- https://youtu.be/aUCjpF00EL8

Video Link :-https://www.youtube.com/watch?v=gMjgWP9HWVA

Channel link :-https://www.youtube.com/c/healthsolutionkarnal